नासिक, 18 अगस्त (भाषा) कई संगठनों ने सोमवार को घोषणा की कि आदिवासी आश्रमशालाओं के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग से भर्ती को लेकर सरकार से कोई आश्वासन नहीं मिलने के मद्देनजर 25 अगस्त को नासिक में ‘उलगुलान जन आक्रोश मोर्चा’ निकाला जाएगा।
सकल आदिवासी समाज के तत्वावधान में इन संगठनों के नेताओं ने बताया कि ये कर्मचारी 41 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
सकल आदिवासी समाज ने घोषणा की कि विरोध प्रदर्शन में इन कर्मचारियों के परिजन अपने मवेशियों आदि के साथ हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन तपोवन से शुरू होगा और यहां आदिवासी विकास भवन में समाप्त होगा।
रावण युवा फाउंडेशन के नेता सोनू गायकवाड़ ने कहा, सभी आदिवासी संगठन और सकल आदिवासी समाज इसमें भाग लेंगे।
महाराष्ट्र राज्य रोजगारी वर्ग के ललितकुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने 15 अगस्त को संगठनों के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया।
प्रदर्शनकारी नेताओं ने दावा किया कि पिछले 10-12 वर्षों से आदिवासी आश्रमशालाओं में काम कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने हाल में महाराष्ट्र विकास समूह और छत्रपति शिवाजी महाराज मल्टी सर्विसेज कंपनी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
भाषा धीरज वैभव
वैभव