24.7 C
Jaipur
Friday, September 5, 2025

ईबीआईडी को चार करोड़ डॉलर की वाणिज्यिक कर्ज सुविधा देगा एक्जिम बैंक

Newsईबीआईडी को चार करोड़ डॉलर की वाणिज्यिक कर्ज सुविधा देगा एक्जिम बैंक

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्जिम बैंक) अफ्रीका में विकास परियोजनाओं को समर्थन देने के लिए इकोवास बैंक फॉर इनवेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट (ईबीआईडी) को चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की वाणिज्यिक ऋण सुविधा देगा।

इंडिया एक्जिम बैंक के सोमवार को जारी बयान के अनुसार, दोनों संस्थानों के बीच इस ऋण सुविधा के लिए समझौता हुआ है।

इस समझौते पर ईबीआईडी के अध्यक्ष एवं निदेशक मंडल के चेयरमैन डॉ. जॉर्ज ऐज्येकुम डॉन्कॉर और इंडिया एक्जिम बैंक की लंदन शाखा के मुख्य कार्यकारी अशोक कुमार वर्तिया ने हस्ताक्षर किए।

वर्तिया ने इस मौके पर कहा कि यह समझौता भारतीय कंपनियों के लिए अफ्रीका की वृद्धि गाथा में योगदान करने तथा द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के नए अवसर उत्पन्न करेगा और द्विपक्षीय आर्थिक संबंध को मतबूत बनाएगा।

डॉन्कॉर ने इकोवास (पश्चिम अफ्रीकी देशों का आर्थिक समुदाय) क्षेत्र में लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लक्षित विकास परियोजनाओं के लिए इंडिया एक्जिम बैंक के निरंतर सहयोग की सराहना की।

उन्होंने पश्चिम अफ्रीका में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ऊर्जा, स्वास्थ्य, परिवहन, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की जरूरत बतायी।

भाषा निहारिका रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles