मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) पैंटोमैथ समूह की इकाई ने एमनेक्स इन्फोटेक्नोलॉजीज में 460 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि इस निवेश से उसने कितनी हिस्सेदारी हासिल की है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वेल्थ कंपनी एसेट मैनेजमेंट ने भारत वैल्यू फंड (बीवीएफ) के माध्यम से अहमदाबाद स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी में निवेश किया है।
वेल्थ कंपनी एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक मधु लूनावत ने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे हर क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता की गति बढ़ रही है, शक्तिशाली आर्थिक अनुकूल परिस्थितियां आकार ले रही हैं जो मंच-आधारित बदलावों मेधा-संचालित सेवा वितरण एवं सार्वभौमिक पहुंच से प्रेरित हैं।’’
एमनेक्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक आदित्य शाह ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य ऐसी प्रणालियां तैयार करना है जो मानवीय आवश्यकताओं का अनुमान लगा सकें, बाधाओं को दूर कर सकें और डिजिटल बुनियादी ढांचे की वास्तविक क्षमता को उजागर कर सकें।
बयान के अनुसार, कंपनी परिवहन, यातायात प्रबंधन, यूटिलिटी, खनन, लॉजिस्टिक, शहरी बुनियादी ढांचे और कृषि सहित विविध क्षेत्रों में काम कर रही है।
इसमें कहा गया कि बीवीएफ ने पिछले छह महीने में छह निवेश पूरे किए हैं। हाल ही में हल्दीराम भुजियावाला और प्रिज्मा ग्लोबल को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।
भाषा निहारिका अजय
अजय