नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि सोशल मीडिया के जरिये ‘‘भारतीय संस्कृति को नष्ट’’ किये जाने के प्रयासों की रोकथाम के लिए फिलहाल कोई ‘‘कार्ययोजना’’ नहीं है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने माकपा के अमराराम द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
मंत्री से पूछा गया था कि क्या सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘‘भारतीय संस्कृति को नष्ट किये जाने’’ के प्रयासों की रोकथाम के लिए कोई कार्ययोजना तैयार की है।
माकपा सदस्य ने यह भी पूछा था कि क्या सरकार ने ‘‘हमारी संस्कृति को दूषित करने वाले लोगों और कंपनियों’’ के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई कानून बनाने का प्रस्ताव किया है।
शेखावत ने दोनों ही प्रश्नों के लिखित उत्तर में ‘‘नहीं, श्रीमान’’ कहा।
भाषा सुभाष वैभव
वैभव