ओडिशा के संबलपुर में 14 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार, तीन पकड़े गए

0
13

संबलपुर, 18 अगस्त (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले में पांच लोगों ने 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना जिले के जुजुमुरा इलाके में रविवार शाम 6.30 से सात बजे के बीच हुई, जब पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर जुजुमुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(2) (नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संबलपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद जुजुमुरा पुलिस ने कार्रवाई की और दो किशोरों सहित तीन लोगों को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

भामू ने बताया कि अपराध में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ऐसी ही एक घटना तीन अगस्त को अंगुल ज़िले में हुई थी, जब बगड़िया के पास शौच के लिए निकली एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस मामले में दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को पकड़ा गया था।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

See also  मोइत्रा से तकरार के बीच तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here