नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) रियल्टी कंपनी सत्व ग्रुप और ब्लैकस्टोन द्वारा प्रायोजित नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट की यूनिट सोमवार को 100 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले छह प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुईं।
कंपनी के यूनिट का कारोबार बीएसई पर निर्गम मूल्य से चार प्रतिशत अधिक, 104 रुपये पर शुरू हुआ। दिन के कारोबार के दौरान, यह 9.14 प्रतिशत बढ़कर 109.14 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी की यूनिट 6.15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 106.15 रुपये पर बंद हुई।
एनएसई में, यह तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ साथ 103 रुपये पर सूचीबद्ध हुई। बाद में, यह 6.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 106.24 रुपये पर बंद हुई।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 47,071.15 करोड़ रुपये रहा। 4,800 करोड़ रुपये के आरईआईटी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 12.48 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपनी आरंभिक शेयर बिक्री के लिए 95 से 100 रुपये प्रति यूनिट का मूल्य दायरा तय किया था।
यह आईपीओ पूरी तरह से नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट द्वारा यूनिट का एक नया निर्गम था।
केआरटी के पास छह शहरों, मुख्यतः मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में 29 संपत्तियों में 4.6 करोड़ वर्ग फुट से अधिक कार्यालय संपत्तियां हैं।
भारत में चार अन्य सूचीबद्ध रीट (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) हैं – ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स आरईआईटी और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय