नागपुर, 18 अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के वास्ते अमरावती और गडचिरोली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और नागपुर तथा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ अन्य जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
जिन जिलों के लिए आईएमडी ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है उनमें वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम भी शामिल हैं।
इसने अकोला, अमरावती, बुलढाणा और यवतमाल, गडचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर और वाशिम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने 18 अगस्त को अमरावती और 19 अगस्त को गडचिरोली में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और मेघगर्जन के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना जताई है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नागपुर ने कहा कि अगले कुछ घंटों में विदर्भ के अकोला, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, चंद्रपुर, गडचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर और वाशिम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप