श्रीनगर, 18 अगस्त (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सियाचिन क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर सैनिक की जान चली गई। सेना ने यह सोमवार को जानकारी दी।
सेना की 14वीं कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी अधिकारी अग्निवीर अरुण को सलाम करते हैं, जिन्होंने 18 अगस्त 2025 को सियाचिन में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत