26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के क्रिकेटरों को सराहा

Newsकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के क्रिकेटरों को सराहा

इंदौर, 18 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गृह राज्य के क्रिकेटरों की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) की आधिकारिक टी20 लीग मध्यप्रदेश लीग (एमपीएल) के 11 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जगह बना चुके हैं।

सिंधिया, एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने एमपीसीए के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कहा,‘‘एमपीसीए के खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। एमपीएल के 11 खिलाड़ियों ने आईपीएल में जगह बनाई है।’’

केंद्रीय मंत्री ने युवा क्रिकेटरों को नसीहत दी कि वे जीवन में अपनी लकीर बड़ी करने के लिए अच्छाई को अपनाएं और बुराई को त्याग दें।

समारोह में कुमार कार्तिकेय सिंह को सीनियर पुरुष खिलाड़ियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का ‘माधवराव सिंधिया पुरस्कार’ प्रदान किया गया, जबकि सीनियर महिला खिलाड़ियों की श्रेणी में अनुष्का शर्मा को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के ‘महारानी उषा देवी पुरस्कार’ से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के लिए सौम्या पांडे को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

सैयद गुलरेज अली, नरेंद्र बख्तरिया, संदीप मुंगरे और एसके बायस को क्रिकेट के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से नवाजा गया।

भाषा हर्ष सिम्मी सुधीर

सुधीर

See also  Your Favourite Ice Cream Just Got a Stick Makeover—Meet Ferro &; Crunchy Munchy by Cream Stone Ice Cream This Friendship Day

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles