23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राजस्थान: पति की हत्या के आरोप में महिला एवं उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया

Newsराजस्थान: पति की हत्या के आरोप में महिला एवं उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया

जयपुर, 18 अगस्त (भाषा) राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी एवं एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में किराए पर रहने वाले हंसराम का शव उसके घर की छत पर एक ड्रम में मिला था।

उसने बताया कि हंसराम की पत्नी सुनीता और उनके मकान मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे तथा उन्हें सोमवार को हिरासत में ले लिया गया।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का मूल निवासी हंसराम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़बास में रहना था।

पुलिस ने कहा, ‘‘सुनीता और जितेंद्र को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि सुनीता और जितेंद्र बच्चों को लेकर फरार हो गए थे।

उसने बताया कि घर से दुर्गंध की शिकायत आने पर पुलिस ने तलाश की और उसे नीले रंग के ड्रम में हंसराम का शव मिला।

पुलिस ने बताया कि शव के गले पर किसी धारदार हथियार से वार किए जाने का निशान था और ड्रम में नमक भी डाला गया था ताकि शव जल्दी सड़ जाए।

हंसराम पिछले डेढ़ महीने से घर के ऊपरी हिस्से में किराए के कमरे में रह रहा था और एक ईंट भट्टे पर काम करता था।

पुलिस ने बताया कि सुनीता, उसके तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र शनिवार से लापता थे। उसने बताया कि हंसराज शराब का आदी था और जितेंद्र के साथ अक्सर शराब पीता था।

See also  बच्ची की मौत के मामले में उसकी मां से पूछताछ

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles