अहमदाबाद, 18 अगस्त (भाषा)आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को घोषणा की कि वह गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी और 10,000 से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारेगी।
पार्टी ने उन लोगों को विकल्प देने की पेशकश की, जो राज्य को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंगुल से मुक्त कराना चाहते हैं।
आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी और महासचिव मनोज सोरठिया ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र जारी किए और दावा किया कि पार्टी राज्य में एक विश्वसनीय राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरी है।
राज्य में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानीय स्वशासी निकायों के चुनाव होने वाले हैं।
सोरठिया ने घोषणा की, ‘‘स्थानीय निकाय के चुनाव तीन महीने बाद होंगे और आप राज्य में सभी जिला और तालुका पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में 10,000 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी।’’
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी उन सभी लोगों का चुनाव लड़ने के लिये स्वागत करती है, जो गुजरात में बदलाव लाना चाहते हैं और राज्य को ‘‘भाजपा के भ्रष्ट शासन’’ से मुक्त कराना चाहते हैं।
सोरठिया ने कहा, ‘‘हम गुजरात के सामाजिक नेताओं, राजनीतिक और किसान नेताओं के साथ-साथ युवाओं और व्यापारियों को आप में शामिल होने और चुनाव लड़ने का अवसर दे रहे हैं।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप