नोएडा (उप्र), 18 अगस्त (भाषा) नोएडा में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत से गिरने के कारण सोमवार को एक श्रमिक की मौत हो गई।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 116 स्थित पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय बिहार निवासी दिलीप (45) इमारत से गिर गया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी