चंडीगढ़, 18 अगस्त (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर सोमवार को राज्य की शांति भंग करने के उद्देश्य से भ्रष्ट, असंवैधानिक और अवैध तरीकों से 2027 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उसकी मान्यता रद्द करने की मांग की।
बादल ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कथित टिप्पणी का संदर्भ देते हुए यह मांग की।
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिअद के नेताओं ने 16 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें सिसोदिया कथित तौर पर 13 अगस्त को आप की महिला शाखा के नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं।
वह कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘वर्ष 2027 के चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा, जो करना पड़ेगा, करेंगे। तैयार हैं?’’
बादल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि सिसोदिया ने हाल ही में पार्टी की एक बैठक के दौरान आप कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर भ्रष्ट और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया था। इस बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी शामिल हुए थे।
बादल ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मनीष सिसोदिया जैसे बाहरी तत्व अब आप कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जीत हासिल करने के लिए हिंसक तरीके अपनाने के लिए उकसाकर राज्य को अराजकता और सांप्रदायिक कलह की ओर धकेल रहे हैं।’’
बादल ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश