20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

यमुना बैंक मेट्रो डिपो में स्पेन के दो नागरिकों ने मेट्रो कोच, दीवारों पर आपत्तिजनक भित्तिचित्र बनाए

Newsयमुना बैंक मेट्रो डिपो में स्पेन के दो नागरिकों ने मेट्रो कोच, दीवारों पर आपत्तिजनक भित्तिचित्र बनाए

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो डिपो में स्पेन के दो नागरिकों ने कथित तौर पर अनधिकृत प्रवेश किया और मेट्रो कोच तथा दीवारों पर आपत्तिजनक भित्तिचित्र बनाकर उन्हें विरुपित कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 जुलाई को उस दौरान सामने आई जब मेट्रो कर्मियों ने डिपो की दीवारों और मेट्रो कोच पर पेंट किए गए आपत्तिजनक भित्तिचित्र देखे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा आरोप है कि दोनों आरोपी 23 और 24 जुलाई की दरमियानी रात को रस्सी की मदद से डिपो की 15 फुट ऊंची दीवार फांदकर प्रतिबंधित परिसर में चुपके से घुस गए और वहां पांच घंटे तक रुके रहे। इस दौरान उन्होंने वहां खड़ी मेट्रो के कोच और डिपो की दीवारों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक चित्र बना दिए।

इसके बाद वे पहाड़गंज स्थित एक होटल में गए, जहां वे ठहरे हुए थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान स्पेन के नागरिकों के रूप में हुई है, जो 25 जुलाई को स्पेन के लिए रवाना हो चुके हैं। अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने सिम कार्ड लेने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। यह भी सामने आया कि घटना के समय डिपो में कई सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे।

पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के समय क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नंबरों को ट्रैक किया, जिससे पता चला कि घटना के दौरान दो भारतीय और दो विदेशी नंबर सक्रिय थे। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के बाद आरोपी गोल मार्केट भी गए थे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि वे जारी जांच में पुलिस अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं।

इस बीच, यमुना बैंक मेट्रो थाना में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles