24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली दुकान अग्निकांड में जिंदा बचे कर्मचारियों ने सुनाई आपबीती

Newsदिल्ली दुकान अग्निकांड में जिंदा बचे कर्मचारियों ने सुनाई आपबीती

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में सोमवार दोपहर महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग जाने के कारण कुछ ही मिनटों में दुखद घटना हो गई, जहां चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया।

दुकान के एक कर्मचारी सुमित ने कंपकपाती आवाज में बताया ‘‘दोपहर के भोजन का समय हो रहा था। हम बातें कर रहे थे, हंस रहे थे। अचानक, हमें चटकने की आवाज़ सुनाई दी और फिर बत्ती बुझ गई। यह शॉर्ट सर्किट था। कमरे में धुआं भरने लगा।’’

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना अपराह्न तीन बजकर आठ मिनट पर मिली।

आग सबसे पहले चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी।

दुकान के एक कर्मचारी के अनुसार, भूतल और पहली मंजिल पर मौजूद कर्मचारी जल्दी से बाहर निकल गए। हालांकि, असली अफरा-तफरी दूसरी मंजिल पर मची, जहां चार कर्मचारी दोपहर का भोजन कर रहे थे।

सुमित ने बताया, ‘‘बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। धुआं घना था, हम कुछ भी नहीं देख पा रहे थे। हमने अपनी पूरी इच्छाशक्ति जुटाई और शुक्र है कि हम बच निकले।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

See also  अनाहत विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles