26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी और ज्ञानी गौहर के बीच विवाद सुलझा

Newsतख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी और ज्ञानी गौहर के बीच विवाद सुलझा

अमृतसर, 18 अगस्त (भाषा) तख्त पटना साहिब प्रबंधक कमेटी और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर के बीच लंबे समय से जारी विवाद अब आपसी बातचीत से सुलझ गया है।

यहां एक बयान में जानकारी दी गई है कि विवाद सुलझाने के संबंध में 14 जुलाई को अमृतसर स्थित अकाल तख्त के पांच, ‘सिंह साहिबान’ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एक समाधान पर सहमति बनी।

अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने कहा कि तख्त पटना साहिब के पंज प्यारे, प्रबंधन समिति और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर सराहना के पात्र हैं, जिन्होंने अकाल तख्त की सर्वोच्चता का पालन करते हुए उसके निर्देशों का पालन कर आपसी समझ और पंथिक एकता का प्रदर्शन का परिचय दिया।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

See also  MSMEs make strong sustainability gains, but governance still not on the radar: SIDBI – D&B SPeX

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles