पुत्तूर (कर्नाटक), 18 अगस्त (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले में पुत्तूर तालुक के बन्नूर गांव में 22 वर्षीय युवती ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बन्नूर निवासी तेजस्विनी के रूप में हुई है।
उसने बताया कि युवती का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि तेजस्विनी एक कॉलेज में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी तथा उसके परिवार में उसके पिता, माता और एक भाई हैं।
उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे जांच की जाएगी।
भाषा इन्दु सिम्मी
सिम्मी