26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

हांसदा ‘मुठभेड़ मौत’: राष्ट्रीय एसटी पैनल ने झारखंड के अधिकारियों को नोटिस जारी किया

Newsहांसदा 'मुठभेड़ मौत': राष्ट्रीय एसटी पैनल ने झारखंड के अधिकारियों को नोटिस जारी किया

रांची, 18 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने सूर्या हांसदा की ‘‘मुठभेड़ में हुई मौत’’ के सिलसिले में झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दीपक प्रकाश ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया था कि 10 अगस्त को देवघर के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किए गए हांसदा ने राहदबदिया हिल्स ले जाते समय पुलिस से कथित तौर पर हथियार छीन लिया था और भागने की कोशिश करते समय गोलीबारी की थी, जिसके बाद जवाबी गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी।

प्रकाश ने कहा कि एनसीएसटी ने उनके द्वारा सौंपे गए एक पत्र का संज्ञान लिया है, जिसमें हांसदा की मौत की जांच की मांग की गई है।

प्रकाश ने कहा, ‘‘झारखंड के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गोड्डा के उपायुक्त और गोड्डा के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किए गए हैं। आयोग ने उन्हें तीन दिन के भीतर घटना और अब तक की गई कार्रवाई पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।’’

भाषा

सिम्मी सुरेश

सुरेश

See also  ब्रिटेन में रह रहा हथियार डीलर संजय भंडारी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles