26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

डीआरआई ने आंध्र में अल्प्राजोलम की अवेध निर्माण कंपनी का भंडाफोड़ किया

Newsडीआरआई ने आंध्र में अल्प्राजोलम की अवेध निर्माण कंपनी का भंडाफोड़ किया

अमरावती/हैदराबाद, 18 अगस्त (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अनकापल्ली जिले के अचुथापुरम में गोपनीय तरीके से संचालित हो रहे अल्प्राजोलम दवा विनिर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया, जिसमें 23 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की दवाएं जब्त की गईं।

यहां सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर हैदराबाद, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और काकीनाडा जिलों के डीआरआई के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक समन्वित अभियान में मुख्य साजिशकर्ता, ‘फाइनेंसर’, केमिस्ट और संभावित खरीदारों सहित आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘डीआरआई के अधिकारियों ने अचुथापुरम में अल्प्राजोलम के गोपनीय विनिर्माण संयंत्र का भंडाफोड़ किया, 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का अल्प्राजोलम जब्त किया गया।’’

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाजार से 119 किलोग्राम से अधिक अवैध अल्प्राजोलम जब्त की गई।

डीआरआई अधिकारियों ने 87 किलोग्राम से अधिक अल्प्राजोलम, 3,600 लीटर तरल कच्चा माल, 312 किलोग्राम ठोस प्रीकर्सर, दो रिएक्टर, एक सेंट्रीफ्यूज, एक ड्रायर और आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

See also  असम में 3,000 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना, नवंबर तक रखी जाएगी आधारशिला: सीएम शर्मा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles