27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

सिनर के पहले सेट में रिटायर होने के बाद अल्काराज़ ने सिनसिनाटी ओपन जीता

Newsसिनर के पहले सेट में रिटायर होने के बाद अल्काराज़ ने सिनसिनाटी ओपन जीता

सिनसिनाटी (अमेरिका), 19 अगस्त (एपी) दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर के अस्वस्थ होने के कारण पहले सेट से रिटायर होने के बाद कार्लोस अल्काराज ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम सुरक्षित किया।

यह दोनों खिलाड़ी इस साल चौथी बार और विंबलडन के बाद पहली बार फ़ाइनल में आमने-सामने थे लेकिन सिनर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले सेट में लगातार गलतियों के कारण वह 5-0 से पीछे हो गए। ब्रेक के दौरान उनके सिर पर आइस पैक देखा गया और सिर्फ़ 22 मिनट खेलने के बाद ही उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया।

सिनर ने कहा, ‘‘कल से मुझे कुछ ख़ास अच्छा नहीं लग रहा था। मुझे लगा था कि रात में स्थिति में सुधार हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं बस दर्शकों के लिए कोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरे लिए खेल जारी रखना बहुत मुश्किल हो गया था।’’

सिनसिनाटी ओपन में यह केवल तीसरा अवसर था जब किसी खिलाड़ी के हटने के कारण पुरुष वर्ग का फाइनल पूरा नहीं हो पाया। इससे पहले आखिरी बार 2011 में ऐसा हुआ था जब नोवाक जोकोविच ने कंधे की चोट के कारण दूसरे सेट में मैच से हटने का फैसला किया था।

इससे सिनर का हार्ड कोर्ट पर लगातार 26 मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया।

एपी

पंत

पंत

See also  आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में भेजने का न्यायालय का फैसला स्वातयोग्य : आरएडब्ल्यू

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles