नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 517 रुपये से करीब दो प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। हालांकि बाद में इसमें तेजी दर्ज की गई।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 508.80 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में इसमें तेजी आई और यह 3.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 533.25 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई में शेयर ने 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 510 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि जल्द ही वापसी करता हुआ 3.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 534 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,024.52 करोड़ रुपये रहा।
ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन गत बुधवार को 2.70 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपने 1,540.65 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
भाषा निहारिका
निहारिका