Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद ली है। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अलर्ट को देखते हुए राज्य की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मौसम विभाग का आज 25 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 25 जिलों में येलो और ऑरेंज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, खेरताल, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, सिरोही के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में राज्यभर में बारिश का आंकड़ा
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार सुबह तक नागौर, चुरू, जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश (Heavy Rain in Rajasthan) दर्ज की गई। वहीं सीकर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, धौलपुर और अजमेर जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक इस दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। सबसे अधिक 173 मिलीमीटर वर्षा नागौर में रिकॉर्ड की गई है। बारिश के चलते कई जिलों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है।
Rajasthan Weather Update: मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 22.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.2 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 23.0 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 23.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.3 डिग्री, बीकानेर में 24.8 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.7 डिग्री, नागौर में 24.5 डिग्री, डूंगरपुर में 23.0 में डिग्री, जालौर में 23.9 डिग्री, सिरोही में 18.0 डिग्री, करौली में 25.3 डिग्री और दौसा में 24.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
26 और 27 अगस्त को इन जिलों में अलर्ट
26 और 27 अगस्त को राज्य के 25 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। नए अलर्ट के मुताबिक, 26 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान के जिलों — जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही और बीकानेर संभाग के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं 26 और 27 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा और झालावाड़ में येलो अलर्ट लागू रहेगा।
यह भी पढ़ेंः- पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का नया फैसला, अब क्या होंगे अगले क़दम?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. मौसम विभाग ने राजस्थान के किन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है?
Ans. भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, खेरताल, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर और सिरोही जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Q. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश कहाँ दर्ज की गई?
Ans. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 173 मिलीमीटर बारिश नागौर जिले में दर्ज की गई।
Q. जयपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने क्या चेतावनी दी है?
Ans. जयपुर, नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर में अगले 2 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने, मेघगर्जन और 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Q. राजस्थान के प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान कितना दर्ज किया गया?
Ans. सोमवार को न्यूनतम तापमान अजमेर में 22.3°C, जयपुर में 25.0°C, बाड़मेर में 26.8°C, जैसलमेर में 27.0°C, सिरोही में 18.0°C और अन्य जिलों में 23–25°C के बीच दर्ज किया गया।