29.6 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

राजस्थान में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, इन जिलों में 28-29-30-31 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Fast Newsराजस्थान में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, इन जिलों में 28-29-30-31 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में मानसून का असर अब भी बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। 29 और 30 अगस्त को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है। इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 31 अगस्त को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी हल्की से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर अब राजस्थान में भी दिखने वाला है। इसके चलते गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है, जबकि दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

29 से 31 अगस्त तक जारी रहेगा सिलसिला

केंद्र के मुताबिक 29 से 30 अगस्त के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। 29 से 31 अगस्त के बीच कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

वहीं, जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बरसात होगी, जबकि सीमावर्ती इलाकों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में वर्षा गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

See also  हैदराबाद में राजनीतिक तनाव: मल्लन्ना के कार्यालय में घुसे प्रदर्शनकारी, सुरक्षाकर्मी ने चलाई हवा में गोलियां

Q1. राजस्थान में कब और कहां भारी बारिश होने की संभावना है?
29 और 30 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। 31 अगस्त को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश तेज हो सकती है।

Q2. बारिश का मुख्य कारण क्या है?
बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर अब राजस्थान में दिख रहा है, जिससे मानसून सक्रिय बना हुआ है।

Q3. किन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी?
28 अगस्त को राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। दक्षिणी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

Q4. बारिश का असर कितने दिन तक रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार 29 अगस्त से 31 अगस्त तक बारिश का सिलसिला तेज रहेगा और सितंबर के पहले सप्ताह तक राज्य में अच्छी बरसात हो सकती है।

Q5. किन इलाकों में कम बारिश की संभावना है?
सीमावर्ती इलाकों को छोड़कर राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में वर्षा गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

यह भी पढ़ें:  भारी बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत, देखें 4 जिलों में अलर्ट

 

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles