SI Recruitment Cancelled: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 की पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस भर्ती में अनियमितताएं और पेपर लीक जैसे गंभीर मामले सामने आए थे, जिनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। हाईकोर्ट के इस फैसले का सीधा असर जैसलमेर में तैनात सात एसआई अधिकारियों पर पड़ा है। ये सभी अधिकारी वर्ष 2023 में नियुक्त हुए थे। भर्ती रद्द होने के बाद अब इनकी नौकरी पर भी संकट मंडरा रहा है।
एसआई भर्ती-2021 को निरस्त करने का असर सीधे तौर पर जैसलमेर में तैनात सात एसआई अधिकारियों पर पड़ा है। ये सभी चयनित उम्मीदवार प्रशिक्षण पूरा कर सेवा में योगदान देना शुरू कर चुके थे, लेकिन अब उन्हें भी नई भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
जैसलमेर के सात एसआई भी बाहर
कोर्ट के इस आदेश के बाद राज्य सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब उनसे अपेक्षा की जा रही है कि नई अधिसूचना जारी कर भर्ती को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे विवाद और पेपर लीक की घटनाएं दोबारा न हों।
859 पदों की परीक्षा पर लगा सवालिया निशान
यह परीक्षा राज्य में कुल 859 पदों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन शुरुआत से ही पेपर लीक की खबरों ने इसकी विश्वसनीयता पर गहरे सवाल खड़े कर दिए थे। जांच के दौरान कई ट्रेनी एसआई की संलिप्तता सामने आई थी। जिससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लग गया।
अधिकारियों का भविष्य अधर में
कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि जब चयनित और अन्य अभ्यर्थियों के बीच समानता और निष्पक्षता बनाए रखना ही संभव नहीं है, तो भर्ती को जारी रखना उचित नहीं होगा हाईकोर्ट के फैसले से जहां जैसलमेर सहित पूरे राज्य में तैनात कई एसआई अधिकारियों का भविष्य अधर में लटक गया है, वहीं यह निर्णय राज्य पुलिस में खाली पदों पर नियुक्तियों को भी सीधे प्रभावित करेगा।
1. राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 को क्यों रद्द किया?
हाईकोर्ट ने पाया कि इस भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं और पेपर लीक के मामले सामने आए थे। चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए थे, इसलिए पूरी भर्ती रद्द कर दी गई।
2. इस फैसले का सबसे ज्यादा असर किस पर पड़ा है?
इस फैसले का सीधा असर जैसलमेर में तैनात सात एसआई अधिकारियों पर पड़ा है, जिन्हें 2023 में नियुक्त किया गया था। अब उनकी नौकरी पर संकट मंडरा रहा है।
3. भर्ती रद्द होने से क्या चयनित उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देनी होगी?
हाँ, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को नई भर्ती प्रक्रिया में दोबारा शामिल होना होगा।
4. यह भर्ती कितने पदों के लिए आयोजित की गई थी?
यह भर्ती परीक्षा कुल 859 पदों के लिए आयोजित हुई थी, लेकिन शुरुआत से ही पेपर लीक की खबरों ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए थे।
5. अब आगे क्या होगा?
अब जिम्मेदारी राज्य सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पर है कि वह नई अधिसूचना जारी करे और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित करे, ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न हों।