26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

SI Paper Leak: फूट-फूटकर रोने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, बोलीं- कौन देगा हमें न्याय और हमारी मेहनत का हक?

Fast NewsSI Paper Leak: फूट-फूटकर रोने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, बोलीं- कौन देगा हमें न्याय और हमारी मेहनत का हक?

Rajasthan SI Bharti Cancel 2021: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर की सिंगल बेंच ने रद्द कर दिया है। इस फैसले से नाराज चयनित ट्रेन‍ी सब इंस्पेक्टरों ने न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने दो साल की कठिन ट्रेन‍िंग पूरी कर ली है और अब रिजर्व पुलिस में तैनाती का समय आ गया है, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले ने उनका भविष्य अधर में डाल दिया है।

ट्रेन‍ी एसआई मनीषा मीणा ने कहा कि “साल 2021 में हम सबका चयन हुआ था। अब सरकार को हमारे साथ खड़ा होकर डबल बेंच और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाना चाहिए, ताकि हमें न्याय मिल सके।” ट्रेन‍ी सब इंस्पेक्टर मनीषा मीणा ने कहा, “हमारा चयन 2021 में हुआ था। हमने कड़ी मेहनत से यह पद हासिल किया है। सरकार को हमारे साथ खड़े होकर इस भर्ती को यथावत रखना चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले को डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाए।”

वर्तमान सरकार से निष्पक्ष जांच की अपील

ट्रेन‍ी सब इंस्पेक्टर शीना गुर्जर ने कहा, “वर्तमान सरकार को तत्कालीन गहलोत सरकार के समय हुई सभी भर्तियों की विशेष जांच बैठाकर जांच करनी चाहिए। एसओजी की एसआईटी टीम ने सरप्राइज टेस्ट लिया था, जिसमें हम पास हुए थे। इसलिए इस भर्ती को रद्द नहीं होने देना चाहिए।”

See also  शांति नगर, सीकर: धर्मांतरण के आरोप पर चर्च में बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

कोर्ट के फैसले पर जताई नाराजगी

ट्रेन‍ी सब इंस्पेक्टर शीना गुर्जर ने बताया, “इस भर्ती में करीब 8.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें लगभग 859 उम्मीदवारों का चयन होना था। आज तक SOG पूरी तरह से लगभग 800 चयनित लोगों की जांच नहीं कर पाई और कोर्ट ने भर्ती रद्द कर दी। यह हमारे साथ अन्याय है।”

जयपुर में धरने पर बैठे ट्रेनी एसआई और उनके परिजन.

पांच साल की मेहनत पर पानी फिरा

जयपुर के शहीद स्मारक पर चयनित ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों ने प्रदर्शन किया। चयनित उम्मीदवार अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठे और न्याय की मांग की। उनका कहना है कि पांच साल की मेहनत पर एक झटके में पानी फेर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे ट्रेनी SI ने कहा, “6% बेईमानों की वजह से 94% ईमानदार उम्मीदवारों के साथ अन्याय हो रहा है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सियासी घमासान

हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह मामला राजनीतिक रूप से भी गर्मा गया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग है कि मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर तुरंत ठोस कदम उठाएं।

1. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को क्यों रद्द किया गया?
राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर की सिंगल बेंच ने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं और जांच अधूरी होने के कारण इस भर्ती को रद्द कर दिया।

2. इस भर्ती में कितने अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और कितने चयनित हुए?
इस भर्ती के लिए लगभग 8.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 859 उम्मीदवारों का चयन हुआ था।

3. चयनित ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों ने क्या मांग रखी है?
चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से इस फैसले को डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने और भर्ती को यथावत रखने की मांग की है।

See also  बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम की झूठी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों का व्यापक तलाशी अभियान

4. अभ्यर्थियों ने कोर्ट के फैसले पर क्या आपत्ति जताई?
चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि एसओजी अब तक सभी चयनित उम्मीदवारों की जांच पूरी नहीं कर पाई और कुछ लोगों की गलती की वजह से ईमानदार उम्मीदवारों के भविष्य के साथ अन्याय हुआ है।

5. मामला राजनीतिक रूप से क्यों गर्माया?
भर्ती रद्द होने के बाद विपक्ष और अभ्यर्थियों ने सरकार पर सवाल उठाए, जिससे यह मामला राजनीतिक विवाद का कारण बन गया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles