Rajasthan Assembly Monsoon Session: जयपुर। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर को शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की, जिससे सदन का माहौल गर्म हो गया।
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ और ‘वोट चोरों सावधान, जाग गया हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगाए। विरोध जताने के लिए कांग्रेस विधायक तख्तियां भी लेकर पहुंचे। इसके जवाब में भाजपा विधायकों ने ‘गालीबाज राहुल गांधी’ के नारे लगाए, जिससे दोनों पक्षों के बीच जमकर तकरार हुई।
हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सभी विधायकों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। सदन की कार्यवाही के दौरान पूर्व सदस्यों को शोकाभिव्यक्ति दी गई। इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 3 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
कांग्रेस विधायकों को सख्त लहजे में चेतावनी
हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। स्पीकर देवनानी ने कांग्रेस विधायकों को फटकार लगाते हुए कहा, “आप विधानसभा में हैं, किसी सड़क या चौराहे पर नहीं। सदन की गरिमा का ध्यान रखें और बाजार जैसी हरकतें न करें।” उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि उन्हें सदन की मर्यादा बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
गालीबाज राहुल गांधी के लगे नारे
विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने भाजपा पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की। इसके जवाब में भाजपा विधायकों ने भी ‘गालीबाज राहुल गांधी’ के नारे लगाए, जिससे सदन का माहौल और गर्मा गया। सदन में लगातार बढ़ते शोरगुल पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दोनों पक्षों को संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी विधायकों को जिम्मेदारी और मर्यादा के साथ व्यवहार करना होगा।इसी दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंचे। मंत्रियों और विधायकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्पीकर वासुदेव देवनानी से मुलाकात कर सत्र की कार्यवाही पर चर्चा भी की।
रविंद्र सिंह भाटी की चेतावनी
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन हंगामेदार रहा, लेकिन इसके बीच कुछ अहम विधायी कार्य भी निपटाए गए। सदन में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी संरक्षण कानून लागू करने की जोरदार मांग उठाई। वे ‘खेजड़ी बचाओ’ के पोस्टर लेकर सदन पहुंचे और चेतावनी दी कि अगर समय रहते यह कानून लागू नहीं किया गया, तो वे मजबूती से विरोध करेंगे।
इसी बीच चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 सदन के पटल पर रखा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कारखाना संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक पेश किया। साथ ही, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन को अंता सीट खाली होने की सूचना दी।