27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

SI भर्ती विवाद के बीच RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, कोर्ट ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

Fast NewsSI भर्ती विवाद के बीच RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, कोर्ट ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य मंजू शर्मा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि यह कदम 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणियों के बाद उठाया गया। मंजू शर्मा मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी भी हैं। बता दें कि इस मामले ने राजस्थान की भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर दिया और आरपीएससी की विश्वसनीयता को भी चुनौती दी।

मंजू शर्मा ने राज्यपाल के नाम इस्तीफा लिखते हुए कहा कि मैंने अपना पूरा कार्यकारी व निजी जीवन अत्यन्त पारदर्शिता व ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है किंतु गत दिनों एक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न हुए विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा एवं पूरे आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है।

जबकि मेरे विरुद्ध किसी भी पुलिस संस्थान अथव किसी भी जाँच एजेंसी में न किसी प्रकार की कोई भी जाँच लंबित है और न ही मुझे किस भी प्रकरण में कभी भी अभियुक्त माना गया है। उन्होंने कहा कि फिर भी, सार्वजनिक जीवन में शुचिता की सदैव पक्षधर होने के कारण आयोग की गरिमा, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए मैं स्वेच्छा से राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य पद से अपना त्यागपत्र दे रही हूँ।

घर के भेदियों ने ही ढहा दी लंका 

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और धांधली मामले में आरपीएससी के छह सदस्यों पर तीखी टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा, “घर के भेदियों ने ही लंका ढहा दी”, और इशारा उन सदस्यों की ओर किया जो कथित तौर पर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का रास्ता तैयार कर रहे थे। इन छह सदस्यों में मंजू शर्मा का नाम भी शामिल था। कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सहित कुछ अन्य सदस्यों ने भर्ती प्रक्रिया में अनुचित प्रभाव डाला।

भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य मंजू शर्मा को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आयोग का सदस्य नियुक्त किया था। मंजू शर्मा हाल ही में 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के विवाद के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। उनका नाम हाल ही में हाईकोर्ट की सुनवाई में आरपीएससी के छह सदस्यों में शामिल हुआ था, जिन पर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया।
See also  "नोएडा: पेंट फैक्टरी में केमिकल मिलाने के दौरान धमाका, पांच मजदूर घायल"

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles