27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

राजस्थान में दो IPS अधिकारियों के तबादले और 3 RAS अधिकारी को किया APO; पाली को मिला नया SP

OP-EDराजस्थान में दो IPS अधिकारियों के तबादले और 3 RAS अधिकारी को किया APO; पाली को मिला नया SP

Rajasthan Transfer-Posting: राजस्थान में पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए दो IPS अधिकारियों के तबादले और तीन RAS अधिकारियों को APO (Additional Post Officer) करने का निर्णय लिया।

2 IPS अधिकारी का तबादला

कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दो IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नए पदों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। आईपीएसअधिकारी आदर्श सिधू को कमांडेंट, 12वीं बटालियन, RSC से पुलिस अधीक्षक (SP) पाली तैनात किया गया। आईपीएस अधिकारी केवल राम राव को पुलिस अधीक्षक, CID (मानवाधिकार), जयपुर से कमांडेंट, 12वीं बटालियन, आरएससी लगाया गया।

तीन RAS अधिकारियों को किया APO

तीन RAS अधिकारियों को आगामी आदेश तक उनके पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा है। इस आदेश के तहत डॉ. गुंजन सोनी, रणजीत सिंह और रामकुमार टाडा को APO किया गया है।  गुंजन सोनी पहले बालोतरा ADM थे, वहीं रणजीत सिंह जिला परिषद झुंझुनूं सीईओ थे। जबकि रामकुमार टाडा परबतसर SDO पद पर तैनात थे।  कार्मिक विभाग ने कहा है कि इन अधिकारियों के पदस्थापन आदेश अगले आदेश तक रोक दिए गए हैं।

2012 बैच की IPS पूजा अवाना का पाली से तबादला

राजस्थान कैडर की 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी पूजा अवाना का 19 जुलाई को पाली जिले से तबादला किया गया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत दिल्ली में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग में उप सचिव पद पर नियुक्त किया। सूत्रों के अनुसार, पूजा अवाना ने फलौदी में एसपी रहते हुए लगभग 6 माह पहले केंद्र में डेप्युटेशन के लिए आवेदन किया था। पाली जिले में नए एसपी की तैनाती से स्थानीय पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

1. राजस्थान में IPS और RAS अधिकारियों के तबादले और APO का आदेश क्यों जारी किया गया?
राजस्थान सरकार ने पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़े फेरबदल किए। इसके तहत दो IPS अधिकारियों का तबादला और तीन RAS अधिकारियों को APO किया गया।

2. IPS अधिकारियों आदर्श सिधू और केवल राम राव को कौन से पदों पर तैनात किया गया?

आदर्श सिधू: कमांडेंट, 12वीं बटालियन, RSC से पुलिस अधीक्षक (SP), पाली।

केवल राम राव: पुलिस अधीक्षक, CID (मानवाधिकार), जयपुर से कमांडेंट, 12वीं बटालियन, RSC।

3. APO किए गए RAS अधिकारी कौन-कौन हैं और उनका पिछला पद क्या था?

  • डॉ. गुंजन सोनी – पूर्व बालोतरा ADM।
  • रणजीत सिंह – पूर्व जिला परिषद झुंझुनूं CEO।
  • रामकुमार टाडा – पूर्व परबतसर SDO।

4. IPS पूजा अवाना का पाली जिले से तबादला क्यों किया गया?
2012 बैच की राजस्थान कैडर की IPS पूजा अवाना का 19 जुलाई को पाली जिले से तबादला किया गया। केंद्र सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत दिल्ली में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग में उप सचिव पद पर नियुक्त किया।

5. पाली जिले में नए SP की तैनाती का महत्व क्या है?
नए SP की तैनाती से स्थानीय पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और बेहतर कानून-व्यवस्था की उम्मीद है। यह कदम स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles