20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

Heavy Rain: सावधान! जयपुर सहित इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, जानें क्या है नया अलर्ट

NewsHeavy Rain: सावधान! जयपुर सहित इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, जानें क्या है नया अलर्ट

Rajasthan Heavy Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह जयपुर में मूसलाधार बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर की सड़कें नदी की तरह बहने लगीं, जिससे लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में पहाड़ से मलबा और पत्थर गिरकर रेल ट्रैक पर फैल गया, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। कोटा जिले में देर रात फिर शुरू हुई भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिन भी राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब वेल मार्क लो प्रेशर में बन गया है।  अगले 24 घंटों में उड़ीसा और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे राज्य में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है।

जोधपुर और बीकानेर संभाग में 5 सितंबर से बारिश 

विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिन में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों जैसे कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 5 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना है।

कोटा मंडल में भूस्खलन से रेलवे ट्रैक बाधित

कोटा मंडल के दरा अभ्यारण क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से गिरे पत्थरों के कारण रेलवे मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया। इस घटना के बाद दरा स्टेशन, रावता रोड, आलनिया, ढाढदेवी, कोटा, मोड़क, रामगंजमंडी और झालावाड़ रोड सहित कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं।

Image

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक पर काम शुरू कर मलबा हटाकर रेलवे मार्ग को फिर से सुचारू किया गया। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा रेलवे स्टील ब्रिज के नीचे नाले में उफान आ गया। इसके कारण सड़क मार्ग पर दोनों तरफ भारी जाम लग गया और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

1. राजस्थान में बारिश की वर्तमान स्थिति क्या है?
जयपुर और कोटा-झालावाड़ सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। जयपुर में मूसलाधार बारिश से सड़कें नदी की तरह बह रही हैं और जनजीवन प्रभावित हुआ है।

2. मौसम विभाग ने अगले दिनों के लिए क्या चेतावनी दी है?
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब वेल मार्क लो प्रेशर बन गया है। अगले 3-4 दिन में पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और जोधपुर-बीकानेर संभाग में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

3. रेलवे यातायात पर बारिश का क्या असर पड़ा?
कोटा मंडल के दरा अभ्यारण क्षेत्र में भूस्खलन के कारण रेल ट्रैक पर पत्थर और मलबा गिर गया। इसके चलते कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कई स्टेशन पर ट्रेनें रुक गईं। रेलवे अधिकारियों ने मलबा हटाकर मार्ग को फिर से सुचारू किया।

4. सड़क यातायात की स्थिति कैसी है?
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा रेलवे स्टील ब्रिज के नीचे नाले में उफान आने से सड़क मार्ग पर दोनों तरफ भारी जाम लग गया। यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles