23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

नरेश मीणा को हाई कोर्ट से जमानत, 1 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

Newsनरेश मीणा को हाई कोर्ट से जमानत, 1 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

राजस्थान हाईकोर्ट ने झालावाड़ स्कूल हादसे के दौरान गिरफ्तार हुए नरेश मीणा (Naresh Meena) को बड़ी राहत दी है। गुरुवार को जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें बेल (जमानत) पर रिहा करने के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक, झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्कूल की इमारत गिरने के बाद घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान नरेश मीणा और उनके साथियों पर अस्पताल परिसर में हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

जिला अस्पताल के डीन और अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसमें नरेश मीणा के साथ जयप्रकाश, मुरारी, गोलू मीणा और प्रदीप के नाम भी शामिल थे। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

बीजेपी के गले की फांस बने नरेश मीणा! झालावाड़ हादसा हाईजैक का डर; गिरफ्तारी पर पुलिस का टॉप ऑपरेशन | Naresh Meena Arrest BJP fear of Jhalawar accident hijack Police top operation

करीब एक महीने से जेल में बंद नरेश मीणा को राहत मिलने से समर्थकों में खुशी की लहर है। इससे पहले सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। वहीं इस केस के अन्य आरोपी जयप्रकाश और मुरारी को कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है।

1. नरेश मीणा को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था?
नरेश मीणा को झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्कूल की इमारत गिरने के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

2. एफआईआर में किन-किन लोगों के नाम शामिल थे?
एफआईआर में नरेश मीणा के साथ जयप्रकाश, मुरारी, गोलू मीणा और प्रदीप के नाम शामिल थे।

3. नरेश मीणा कब से जेल में थे?
गिरफ्तारी के बाद से नरेश मीणा करीब एक महीने से जेल में थे।

4. कोर्ट ने कब और किसने जमानत दी?
गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए नरेश मीणा को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।

5. अन्य आरोपियों का क्या हुआ?
इस मामले में अन्य आरोपी जयप्रकाश और मुरारी को पहले ही कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles