जयपुर। राजस्थान में अतिवृष्टि (heavy rainfall) और फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे पर आज विधानसभा के भीतर और बाहर कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों और किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया।
विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही और संवेदनहीनता के आरोप लगाए। लगातार शोर-शराबे के बीच विधानसभा की कार्यवाही सिर्फ 33 मिनट चली और इसे 8 सितंबर तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इस दौरान हंगामे के बीच ही तीन अहम बिल पास कर दिए गए।
विपक्ष का हमला
शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अमित चाचाण और नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि भारी बारिश और अतिवृष्टि ने किसानों की हालत बदहाल कर दी है। लाखों एकड़ में पकी हुई फसलें पानी में डूब गईं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बुडानिया ने तंज कसते हुए कहा, “सरकार हेलिकॉप्टर में घूम रही है, मगर किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने का वक्त नहीं है।”
तत्काल मुआवजे की मांग
विधायकों ने मांग की कि तुरंत सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। विपक्ष ने कहा कि किसान हर साल प्राकृतिक आपदाओं से जूझते हैं, लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन देती है।
आपदा राहत मंत्री का जवाब – हर पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार हर प्रभावित को मुआवजा देगी। उन्होंने बताया कि स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड (SDRF) के नियमों के तहत सर्वे का काम जारी है और 1 अगस्त से गिरदावरी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 22 जिलों में असामान्य बारिश, 16 जिलों में अतिरिक्त बारिश, और 3 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज हुई है।
भारी बारिश से 193 लोगों की मौत, 36 लोग घायल, 347 छोटे और 279 बड़े पशु मारे गए। 1974 पक्के मकान, 752 कच्चे मकान और 190 झोपड़े ढह गए। 3522 परिवारों के बर्तन और 2855 परिवारों के कपड़े बर्बाद हुए। 26 मृतकों के आश्रितों को 1.04 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।
हंगामे के बीच तीन बिल पास
- राजस्थान माल और सेवा कर (GST) द्वितीय संशोधन विधेयक-2025
- कारखाना राजस्थान संशोधन विधेयक-2025
- कोचिंग रेगुलेशन विधेयक-2025 (बुधवार को पारित)
ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही सिर्फ 33 मिनट तक चली और इसके बाद 8 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सुबह कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। टीकाराम जूली ट्रैक्टर चलाकर वेस्टर्न गेट पहुंचे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।
1. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को हंगामे की वजह क्या रही?
गुरुवार को विधानसभा में भारी बारिश (Heavy Rainfall) और फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस विधायकों ने किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
2. भारी बारिश से राजस्थान में कितनी तबाही हुई है?
भारी बारिश से अब तक 193 लोगों की मौत हुई, 36 लोग घायल हुए, 347 छोटे और 279 बड़े पशु मारे गए। हजारों मकान ढह गए और लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हुई हैं।
3. क्या सरकार किसानों को मुआवजा देगी?
हाँ, आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि हर प्रभावित को मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए SDRF नियमों के तहत सर्वे का काम जारी है।
4. विधानसभा में किन बिलों को पारित किया गया?
हंगामे के बीच राजस्थान विधानसभा में ये तीन अहम बिल पास हुए:
-
राजस्थान माल और सेवा कर (GST) द्वितीय संशोधन विधेयक-2025
-
कारखाना राजस्थान संशोधन विधेयक-2025
-
कोचिंग रेगुलेशन विधेयक-2025
5. कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर क्या प्रदर्शन किया?
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। टीकाराम जूली ट्रैक्टर चलाकर वेस्टर्न गेट तक पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कारणों से ट्रैक्टर को अंदर नहीं जाने दिया गया।