28.6 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी

Newsराजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने गुरुवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

इसके अलावा सिरोही, नागौर, पाली और टोंक समेत दर्जनभर जिलों में भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।

अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा

मौसम विभाग (IMD) ने आगामी तीन से चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, कोटा और उदयपुर संभागों के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

जोधपुर-बीकानेर संभाग में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। पूर्वानुमान के अनुसार, जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर तक कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दौसा, उदयपुर, बूंदी और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा सिकराय (दौसा) में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है।

Q1. किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है?
ऑरेंज अलर्ट बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Q2. किन जिलों के लिए येलो अलर्ट है?
सिरोही, नागौर, पाली, टोंक समेत दर्जनभर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश होने की संभावना है।

Q3. बारिश का दौर कब तक चल सकता है?
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 3 से 4 दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Q4. किन संभागों में बारिश सबसे ज्यादा होगी?
कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के बीच बारिश ज्यादा हो सकती है।

Q5. पिछले 24 घंटों में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश?
दौसा जिले के सिकराय में सबसे ज्यादा 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा उदयपुर, बूंदी और बांसवाड़ा जिलों में भी भारी बारिश हुई।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles