28.6 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

राजस्थान में भी निकला ‘वोट चोरी’ का जिन्न, कांग्रेस विधायक रफीक खान बोले- मेरे क्षेत्र में एक घर में 500 वोटर

Newsराजस्थान में भी निकला 'वोट चोरी' का जिन्न, कांग्रेस विधायक रफीक खान बोले- मेरे क्षेत्र में एक घर में 500 वोटर

जयपुर। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, चुनाव आयोग ने कांग्रेस को इन आरोपों के ठोस सबूत पेश करने के लिए कहा है। आदर्श नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक रफीक खान ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई मकानों में संदिग्ध तरीके से सैकड़ों वोटर दर्ज किए गए हैं।

एक मकान में 500 वोटर दर्ज

रफीक खान ने कहा कि राजस्थान में वोट चोरी हुई है और हो रही है। इसके कई सबूत हमारे पास हैं।”  “मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक मकान में 500 वोटर दर्ज हैं। इसकी जांच की जानी चाहिए। “कई मकानों में 200 से 300 फर्जी वोट तक दर्ज हैं। यह स्पष्ट रूप से फर्जी वोटिंग का मामला है।” “हम पूरी रिपोर्ट तैयार करके चुनाव आयोग को देंगे और भाजपा को एक्सपोज करेंगे।”

मतदाता सूची में खामियों का दावा

रफीक खान ने कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया था, उसका अध्ययन करने के बाद कई खामियां सामने आई हैं। उन्होंने आगे कहा कि “मेरे विधानसभा क्षेत्र में पुराने शहर का हिस्सा शामिल है। वहां के बहुत सारे लोग पलायन कर चुके हैं, लेकिन उनके नाम अब भी मतदाता सूची में दर्ज हैं।”

पूरे देश के लिए चिंता का विषय

“हम पूरी कोशिश करेंगे कि जो फर्जी वोट हैं, उनको एक्सपोज किया जाए। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।” “कोई भी चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए। फर्जी मतदान और वोट चोरी करके जीत हासिल करना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।” कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा हो गई है।

1. रफीक खान ने क्या आरोप लगाए हैं?

कांग्रेस विधायक रफीक खान का कहना है कि उनके आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कई मकानों में फर्जी वोटर दर्ज किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक मकान में 500 वोटर और कई मकानों में 200-300 वोट तक दर्ज हैं।

2. कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगाया है?

कांग्रेस का आरोप है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी और हेरफेर कर फर्जी वोट जोड़े गए हैं, जिससे चुनाव की पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है। यह पूरे देश में चिंता का विषय है। कोई भी इलेक्शन हो, लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए। फर्जी मतदान और वोट चोरी करके आप जीत जाते हो तो ये लोकतंत्र में ठीक नहीं है।

3. चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया क्या रही है?

चुनाव आयोग ने कांग्रेस से इन आरोपों के ठोस सबूत मांगे हैं ताकि मामले की जांच की जा सके।

4. राहुल गांधी का इसमें क्या संबंध है?

रफीक खान का कहना है कि राहुल गांधी ने फर्जी वोटिंग का मुद्दा उठाया था। इस पर अध्ययन करने के बाद कई खामियां सामने आई हैं।

5. रफीक खान की मांग क्या है?

रफीक खान ने फर्जी वोटिंग की जांच की मांग की है और कहा कि इस मामले को चुनाव आयोग के सामने पूरी रिपोर्ट के साथ पेश कर भाजपा को एक्सपोज करेंगे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles