25.8 C
Jaipur
Saturday, September 6, 2025

अभी नहीं रुकने वाली है ये बारिश! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें अगले कितने दिन होती रहेगी बरसात

Newsअभी नहीं रुकने वाली है ये बारिश! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें अगले कितने दिन होती रहेगी बरसात

राजस्थान में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश की आशंका जताई गई है। उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं।

भारी बारिश के कारण स्कूल आज बंद

भारी बारिश के चलते बूंदी, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और कोटपूतली जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आज, 6 सितंबर को बंद रहेंगे। यह फैसला भारी वर्षा को देखते हुए लिया गया है। सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। स्कूल केवल शिक्षक और कर्मचारियों के लिए खुलेंगे। इन जिलों के प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आदेश पालना के ल‍िए कहा है।

Image

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में मौसम का मिजाज अगले 3-4 दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनू, चूरू, नागौर और सीकर जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाओं (20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) की संभावना है।

 8 और 9 सितम्बर को बारिश 

मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 और 9 सितम्बर को जोधपुर संभाग और आसपास के जिलों में बारिश का दौर और भी तेज हो सकता है। हालांकि, 8 सितम्बर से ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।

हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, भीलवाड़ा, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही तेज हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

1. राजस्थान में बारिश का हाल कैसा है?

राजस्थान में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। दक्षिणी हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, विशेषकर उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक अतिभारी बारिश की आशंका है।

2. स्कूल बंद हैं या खुलेंगे?

भारी बारिश के कारण बूंदी, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और कोटपूतली जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 6 सितंबर को बंद रहेंगे। स्कूल केवल शिक्षक और कर्मचारियों के लिए खुलेंगे।

3. किन जिलों में येलो अलर्ट है?

पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनू, चूरू, नागौर और सीकर जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं (20-30 किमी/घंटा) की संभावना है।

4. किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट है?

करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, भीलवाड़ा और पाली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

5. आने वाले दिनों में मौसम का क्या पूर्वानुमान है?

राजस्थान में मौसम अगले 3-4 दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

 

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles