25.8 C
Jaipur
Saturday, September 6, 2025

CM भजनलाल ने दी बड़ी सौगात: 162 नई बसें आज से दौड़ेंगी सड़कों पर; सफर होगा मजेदार

NewsCM भजनलाल ने दी बड़ी सौगात: 162 नई बसें आज से दौड़ेंगी सड़कों पर; सफर होगा मजेदार

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को 162 नई बसों की सौगात दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 160 एक्सप्रेस और 12 सुपर लग्जरी बसें शामिल हैं। हरी झंडी दिखाने के बाद आज से ही इन बसों का संचालन शुरू हो गया है।

बसों के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री अमर जवान ज्योति पहुंचे, जहां उनका स्वागत उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया। इस मौके पर विधायक गोपाल शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Image

रोडवेज की ये सभी नई बसें BS-6 कैटेगरी की हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकें लगी हैं, जिससे धुएं का स्वच्छ निकास सुनिश्चित होगा। इन बसों के शामिल होने से यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी।

Image

कई रूट पर लग्जरी बसें शुरू

जयपुर से काठगोदाम (कैंची धाम) के लिए 2 लग्जरी बसें शुरू की गई हैं। वहीं जयपुर-दिल्ली रूट पर 7 और जयपुर-जोधपुर-उदयपुर रूट पर 3 लग्जरी बसें चलाई गई हैं।

डिपो को मिली नई बसें

  • वैशालीनगर डिपो: 40 बसें

  • शाहपुरा: 22 बसें

  • दौसा: 20 बसें

  • विद्याधर नगर: 22 बसें

  • जयपुर: 20 बसें

  • अजयमेरु और अजमेर: 7 बसें

  • हिंडौन, सवाईमाधोपुर, कोटपुतली, धौलपुर: 5 बसें

  • भीलवाड़ा डिपो: 2 बसें

आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें

रोडवेज की नई बसों में रूफ हैच वेंटीलेशन सिस्टम लगाया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर एयर वेंटीलेशन मिल सके। ये सभी बसें BS-6 कैटेगरी की हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम जैसी तकनीकें शामिल हैं।

हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा

बसों में लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए हर सीट की पंक्ति में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट लगाया गया है। इससे यात्री सफर के दौरान अपने गैजेट्स आसानी से चार्ज कर सकेंगे।

महिलाओं की सुरक्षा पर जोर

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों में पैनिक बटन की सुविधा दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में यात्री इस बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम एक्टिवेट

नई बसों में लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम भी सक्रिय है। इससे बसों की रीयल टाइम लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी और संचालन और भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles