Rajasthan Police SI Bharati Update: दौसा के सिकराय में एसओजी ने सार्वजनिक पेपर लीक मामलों की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी कार्तिकेय शर्मा (32) निवासी कांमा, जिला डीग का रहने वाला है।
एसओजी ने आरोपी को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में मांग्यावास स्थित फ्लैट से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एसओजी आरोपी से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य सुराग जुटाने में लगी है।
आरोपी वर्तमान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पीलोड़ी में उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत था। एसओजी की प्रारंभिक पूछताछ में परीक्षा फर्जीवाड़े और दस्तावेजों की जालसाजी से जुड़े कई अहम खुलासों की संभावना जताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि कार्तिकेय शर्मा के व्हाट्सऐप से अन्य आरोपी को परीक्षा का पेपर भेजा गया था।
इधर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि उप प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही इसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे की विभागीय कार्रवाई निदेशक स्तर पर तय की जाएगी।
1. कार्तिकेय शर्मा को कहां से गिरफ्तार किया गया?
एसओजी ने आरोपी कार्तिकेय शर्मा को जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र के मांग्यावास स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया।
2. आरोपी के खिलाफ किन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है?
आरोपी पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
3. आरोपी की वर्तमान पोस्टिंग कहां थी?
कार्तिकेय शर्मा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पीलोड़ी में उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत था।
4. जांच में क्या नया खुलासा हुआ है?
जांच में सामने आया कि कार्तिकेय शर्मा ने व्हाट्सऐप के जरिए अन्य आरोपी को परीक्षा का पेपर भेजा था।
5. शिक्षा विभाग ने इस गिरफ्तारी पर क्या कदम उठाया?
जिला शिक्षा अधिकारी ने गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर इसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को भेज दी है। आगे की कार्रवाई निदेशक स्तर पर तय की जाएगी।