28.4 C
Jaipur
Sunday, September 7, 2025

राजस्थान में बारिश का तांडव! मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, ताबड़तोड़ बरसात का बड़ा अलर्ट

Newsराजस्थान में बारिश का तांडव! मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, ताबड़तोड़ बरसात का बड़ा अलर्ट

राजस्थान में मानसून ने हाल-बेहाल कर दिया है। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को नई चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार 7 सितंबर को जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर और आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने सिरोही, बालोतरा, बाड़मेर और जालोर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रतापगढ़ और फलोदी में भारी बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

Rain Alert Weather Update 10 August Uttarakhand Himachal Pradesh Heavy  Rainfall Next 7 Days Weather IMD Forecast UP Rain Alert: हो जाएं सावधान! इन  दो राज्यों में अगले सात दिनों तक होगी

24 घंटे में 210 एमएम बारिश

बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सांचोर में दर्ज की गई है, जहां 210 एमएम पानी गिरा है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव और सड़क यातायात में बाधा की स्थिति बनी हुई है।

 9 जिलों में अगले 2 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को नया अलर्ट जारी करते हुए अगले दो घंटों के लिए जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और अजमेर जिले समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो दौर भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, भीलवाड़ा, जोधपुर, झुंझुनूं और चूरू जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। Image

1. राजस्थान में किन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है?
सिरोही, बालोतरा, बाड़मेर और जालोर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

2. किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित हुआ है?
पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के साथ जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और अजमेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

3. किन जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है?
प्रतापगढ़, फलोदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और चूरू में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

4. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई?
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सांचोर में हुई, जहां 210 एमएम बारिश दर्ज की गई।

5. मौसम विभाग ने लोगों से क्या अपील की है?
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles