आवास को उड़ाने की धमकी मिलती रहती है. इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह खबर मिलते ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जयपुर के मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा के एक स्कूल को सोमवार को ईमेल के जरिए धमकी भरा संदेश मिला है. ईमेल में दोनों स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है.
गंभीर मामला: स्कूल परिसर में चल रही गहन जांच
सूचना के प्राप्त होते ही पुलिस तथा संबंधित सुरक्षा एजेंसियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गईं। स्कूल परिसर की हर एक झाड़ियों, कोने-कोने की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। जांच अधिकारी पूरी गंभीरता और सतर्कता के साथ मामले की तह में जाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच जारी है, ताकि जल्द से जल्द सच सामने आ सके।
‘द पैलेस स्कूल’ को तीन बार मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित द पैलेस स्कूल को बुधवार सुबह एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। इसके बाद स्कूल प्रशासन और बच्चों में दहशत फैल गई। यह तीसरा मौका है, जब जलेब चौक स्थित इस निजी स्कूल को इस तरह की धमकी मिली है, इससे पहले जून और जुलाई 2025 में भी स्कूल को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, जो बाद में अफवाह साबित हुए।
धमकी भरा ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत जयपुर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस, आतंकवाद निरोधी दस्ता, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्कूल परिसर को तुरंत खाली कराया गया और सभी छात्रों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: सुस्त सिस्टम में कमजोर विजन नजर आता है, क्या राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की बुलंदियों तक पहुंचाना आसान है?