कुमार विश्वास की पत्नी मंजु शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. मन्जु शर्मा ने सोमवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दिया. राज्यपाल को लिखे में पत्र में मंजु शर्मा ने इस्तीफे के पीछे की वजह बताई है. आरपीएससी की सदस्य डॉ. मंजु शर्मा ने अपने इस्तीफे में कहा कि मैंने अपना पूरा कार्यकारी व निजी जीवन अत्यन्त पारदर्शिता व ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है.
भ्रष्टाचार के किसी आरोप से मुक्त, इस्तीफा जारी
राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में डॉ. मंजु शर्मा ने कहा कि हाल ही में एक भर्ती प्रक्रिया को लेकर उत्पन्न विवाद ने मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा को प्रभावित किया है। किसी भी पुलिस या जांच एजेंसी में मेरे खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है, और न ही कभी मुझे किसी आरोप में शामिल किया गया।
फिर भी, मैं हमेशा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और निष्पक्षता की पक्षधर रही हूँ। इसी कारण और आयोग की गरिमा व पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए मैं राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे रही हूँ।
SI भर्ती की धांधली में आया नाम
बड़ी बात है कि आरपीएससी की सदस्य और कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मन्जु शर्मा का नाम एसआई भर्ती 2021 में हुई धांधलियों में भी सामने आया था. कुमार विश्वास की पत्नी को पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में आरपीएससी का सदस्य बनाया गया था.
एसआई भर्ती विवाद में आयोग पर सवाल
एसआई भर्ती रद्द होने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने कहा कि रामूराम राईका ने अपनी बेटी को इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के लिए आयोग के कुछ सदस्यों को उसकी फोटो दिखाई थी, जिसमें डॉ. मंजु शर्मा का नाम भी था। इस मामले ने आयोग की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, टीकाराम जूली ने कानून व्यवस्था पर लगाया आरोप; BJP ने बताया ‘नौटंकी’