31.2 C
Jaipur
Monday, September 8, 2025

अमित शाह पहुंचे जयपुर फ्लाइट में अमित शाह-सीएम की 45 मिनट की बातचीत, फिर दिल्ली रवाना

Newsअमित शाह पहुंचे जयपुर फ्लाइट में अमित शाह-सीएम की 45 मिनट की बातचीत, फिर दिल्ली रवाना

गृह मंत्री अमित शाह के विमान के जयपुर डायवर्ट होने की सूचना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. सोमवार को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लौट रहे अमित शाह के विमान को अचानक बीच रास्ते से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह के विमान के जयपुर डायवर्ट की सूचना पर तुरंत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहे. जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद अमित शाह का विमान करीब एक घंटे तक रुका रहा है और विमान के अंदर ही सीएम भजनलाल शर्मा के साथ लंबी बातचीत की है.

जम्मू बाढ़ का जायजा

अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे और सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने तवी पुल और बिक्रम चौक में हुई तबाही का जायजा लिया। बिक्रम चौक क्षेत्र में दुकानों, स्टोर्स और गोदामों सहित निजी संपत्तियों को बाढ़ से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

बीच रास्ते से विमान जयपुर डायवर्ट 

इसके बाद अमित शाह सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर से वापस दिल्ली लौट रहे थे. इस बीच इधर दिल्ली में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में दिल्ली में खराब मौसम का असर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान पर भी पड़ा और उसे बीच रास्ते से ही जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और जयपुर एयरपोर्ट पर शाम को 7 बजकर 53 मिनट पर विमान लैंड हुआ. उसी दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वहां पर तुरंत पहुंचे.

विमान में अमित शाह-भजनलाल बैठक

जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद भी अमित शाह विमान में ही रहे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करीब 45 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान वीआईपी स्टेट हैंगर में मुख्य सचिव और डीजीपी मौजूद रहे। बाद में चीफ सचिव भी विमान में आए और गृह मंत्री से मुलाकात की। लंबी बातचीत के बाद विमान को 08:58 बजे टेकऑफ की मंजूरी मिली और वह दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें: कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने RPSC सदस्य से क्यों दिया इस्तीफा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles