राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने सदन में लगाए गए CCTV कैमरों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। विधायकों ने साफा पहनकर उस पर ‘जग्गा जासूस’ लिखा CCTV कैमरे का स्टीकर चिपकाया और नारेबाजी की। कांग्रेस ने कैमरों को ‘जग्गा जासूस’ बताया और इन्हें हटाने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के विधायकों पर नजर रखने के लिए ये कैमरे लगा रही है। उन्होंने कहा कि भजनलाल जी ने विधायक दल की बैठक में कहा कि उन्हें पता है कौन क्या कर रहा है। टीकाराम जूली ने इसे निजता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि पूरे कुएं में भांग घुली हुई है। मंत्रियों के ड्राइवरों तक की जासूसी हो रही है और ये सब मिलकर एक जासूसी नेटवर्क चला रहे हैं।
विपक्ष ने CCTV कैमरों का विरोध किया
नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार (9 सितंबर) को राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा किया। उन्होंने सदन में लगे CCTV कैमरों के जरिए विपक्षी विधायकों पर निगरानी रखने का आरोप सरकार पर लगाया। टीकाराम जूली ने कहा कि यह निजता का उल्लंघन है और इन कैमरों को तुरंत हटाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि जब कार्यवाही का सीधा प्रसारण (live telecast) हो रहा है, तो सदन में CCTV कैमरों की कोई जरूरत नहीं है।
जासूसी करना बंद करो सरकार
जवाब मांगे जाएंगे, जवाब देने पड़ेंगे!#JawabMangeJayenge #JawabDenePadenge #DigitalTanashahi #LoktantraKiNigrani #PrivacyPeHamla #CameraRaj #LoktantraKaApmaan #LoktantraVsSurveillance #DemocracyUnderWatch pic.twitter.com/oqvzT7zpf4
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) September 10, 2025
टीकाराम जूली का आरोप
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा में पहले से कैमरे लगे हैं, तो विपक्षी विधायकों पर अलग से कैमरा लगाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा, “सिर्फ विपक्ष को टारगेट कर कैमरा लगाना और उसका निजी उपयोग करना गलत है। इधर वाले कैमरे भी हमारे ऊपर हैं, और उधर वाले कैमरे भी हमारे ऊपर हैं।” जूली ने यह भी सवाल उठाया कि इन कैमरों को किस फंड से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कैमरे लगे हैं तो उनकी रिकॉर्डिंग को भी यूट्यूब पर लाइव करना चाहिए। टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्षी विधायकों की हर गतिविधि पर नजर रखना गलत है।, हर एक चीज पर आप नजर रखेंगे, ये तो गलत बात है।”
1. राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने क्या किया?
कांग्रेस विधायकों ने सदन में लगे CCTV कैमरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने साफा पहनकर उस पर ‘जग्गा जासूस’ लिखा CCTV कैमरे का स्टीकर लगाया और नारेबाजी की।
2. टीकाराम जूली ने कैमरों के बारे में क्या कहा?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी विधायकों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगा रही है। उन्होंने इसे निजता का उल्लंघन बताया और कहा कि पूरे कुएं में भांग घुली हुई है, मंत्रियों के ड्राइवरों तक की जासूसी हो रही है।
3. सवाल: CCTV कैमरों को हटाने की मांग क्यों की गई?
जवाब: टीकाराम जूली ने कहा कि जब कार्यवाही का सीधा प्रसारण (live telecast) हो रहा है, तो सदन में CCTV कैमरों की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।
4. सवाल: कैमरों को सिर्फ विपक्ष पर क्यों लगाया जाने का आरोप है?
जवाब: जूली ने कहा कि पहले से विधानसभा में कैमरे लगे हैं, फिर भी केवल विपक्षी विधायकों पर अलग से कैमरा लगाना और उसका निजी उपयोग करना गलत है। उन्होंने कहा कि इधर वाले कैमरे भी हमारे ऊपर हैं, और उधर वाले कैमरे भी हमारे ऊपर हैं।
5. सवाल: टीकाराम जूली ने फंड और रिकॉर्डिंग के बारे में क्या सुझाव दिया?
जवाब: जूली ने सवाल उठाया कि इन कैमरों को किस फंड से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कैमरे लगे हैं तो उनकी रिकॉर्डिंग को यूट्यूब पर लाइव किया जाना चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।