29.4 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

बीजेपी के पूर्व विधायक के परिवार पर हमला, लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा; हमलावर फरार

Newsबीजेपी के पूर्व विधायक के परिवार पर हमला, लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा; हमलावर फरार

जयपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने पूर्व विधायक के चचेरे भाई, चाचा और छोटे भाई पर हमला किया।

यह घटना पूर्व विधायक के बयाना स्थित आवास पर हुई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दल मौके पर पहुंचा। प्राथमिक जांच से पता चला है कि किसी पुराने विवाद के चलते यह हमला किया गया है। पुलिस के अनुसार गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

आरोपी फरार हो गए हैं और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि पूर्व विधायक के चचेरे भाई कमल सिंह और अन्य लोग घर पर बैठे थे तभी लगभग 50-60 लोग वहां पहुंचे जिनमें से सात हमलावरों के पास लाठियां थीं।  कुमावत के अनुसार हमलावरों ने कमल सिंह, सुनील और चंपालाल को लाठियों से पीटा। कमल सिंह को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लाठी से हमला

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि अजमेर जिले के बसई गांव में पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के घर पर करीब 60 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। घटना में पूर्व विधायक के भाई कमल सिंह समेत अन्य परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने हमले के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles