21.7 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

Rajasthan News: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, मिले 12 से ज्यादा लड़के-लड़कियां, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

NewsRajasthan News: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, मिले 12 से ज्यादा लड़के-लड़कियां, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

Balotra Spa Centre Raid: राजस्थान के बालोतरा-जोधपुर रोड स्थित हेवन लग्जरी स्पा एंड होटल में अनैतिक गतिविधियों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 12 से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। एसपी रमेश के निर्देश पर बालोतरा डीएसपी सुनील मान और पचपदरा डीएसपी अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एसपी ने बताया कि पिछले काफी समय से स्पा के जरिए अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आसपास के इलाकों का माहौल खराब हो रहा था। पुलिस ने पहले बोगस ग्राहक भेजकर जांच की और शिकायत की पुष्टि होने पर छापामार कार्रवाई की गई।

12 से अधिक युवक-युवतियां हिरासत में

इस कार्रवाई में कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया और संबंधित सामान जब्त किया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में दोनों सर्किल के सीओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 12 से अधिक युवक और युवतियों को हिरासत में लिया।

Rajasthan: बालोतरा में लग्जरी स्पा सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ऐसा बिछाया जाल कि फंसे कई युवक-युवतियां

होटल में छापामारी के दौरान अफरातफरी

छापामारी के दौरान होटल में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को फिलहाल पचपदरा थाने लाया गया है। हिरासत में लिए गए होटल मालिक और युवक-युवतियों से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  1. बालोतरा स्पा सेंटर पर पुलिस कार्रवाई क्यों हुई?
    बालोतरा-जोधपुर रोड स्थित हेवन लग्जरी स्पा एंड होटल में स्पा के जरिए अनैतिक गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

  2. इस छापेमारी में कितने लोग हिरासत में लिए गए?
    इस कार्रवाई में लगभग 12 से अधिक युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया।

  3. पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले क्या जांच की?
    पुलिस ने पहले बोगस ग्राहक भेजकर स्पा की गतिविधियों की जांच की और शिकायत की पुष्टि होने पर छापामार कार्रवाई की।

  4. हिरासत में लिए गए लोगों के साथ अब क्या कार्रवाई हो रही है?
    सभी आरोपियों को फिलहाल पचपदरा थाने लाया गया है और होटल मालिक व युवक-युवतियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

  5. पुलिस ने भविष्य में ऐसे मामलों के लिए क्या कहा है?
    पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles