दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में मिड डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार को नांगल राजावतान उपखंड की ग्राम पंचायत चूड़ियावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में बच्चों को रोटी और आलू की सब्जी परोसी गई थी। भोजन करने के कुछ समय बाद ही बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू कर दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन और परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में इसे फूड पॉइजनिंग का मामला बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है और मिड डे मील के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। अस्पताल में करीब 100 बच्चों का उपचार जारी है।
16 बच्चों की गंभीर हालत
आनन-फानन में सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 16 बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों का इलाज कर रही है। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल सभी बच्चों पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, सीबीईओ सत्यनारायण मीणा, नांगल राजावतान थानाधिकारी हुसैन अली और कार्यवाहक तहसीलदार अजय मधुकर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बच्चों का हालचाल जाना और चिकित्साकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
अस्पताल में जुटी परिजनों की भीड़, मचा हड़कंप
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही से यह स्थिति बनी। उनका कहना है कि आलू की सब्जी खाने के बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी। वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
Q1. राजस्थान के किस जिले में मिड डे मील खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी?
यह घटना दौसा जिले के नांगल राजावतान उपखंड की ग्राम पंचायत चूड़ियावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई।
Q2. कितने बच्चे इस फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए?
100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, जिनमें से 16 बच्चों की हालत गंभीर बताई गई।
Q3. बच्चों को किस तरह का भोजन परोसा गया था?
बच्चों को रोटी और आलू की सब्जी परोसी गई थी, जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।
Q4. गंभीर हालत वाले बच्चों का इलाज कहां चल रहा है?
गंभीर हालत वाले बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
Q5. प्रशासन ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?
प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मिड डे मील के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और अधिकारियों ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।