20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

राजस्थान HC का बड़ा फैसला, देरी से नियुक्त शिक्षकों को मिले पेंशन लाभ

Newsराजस्थान HC का बड़ा फैसला, देरी से नियुक्त शिक्षकों को मिले पेंशन लाभ

Rajasthan High Court: जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती-2018 से जुड़े अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। न्यायालय ने आदेश दिया है कि देरी से नियुक्त हुए अध्यापकों को अब वेतन और सेवा संबंधी सभी लाभ दिए जाएं। जानकारी के अनुसार, जस्टिस नूपुर भाटी की एकलपीठ ने कल्पना, पूनम व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि नियुक्ति में हुई देरी का खामियाजा अध्यापकों को नहीं भुगतना चाहिए। ऐसे में उन्हें नोशनल परिलाभ, वार्षिक वेतन वृद्धि, वरिष्ठता का लाभ सहित वेतन एवं अन्य सभी सेवा संबंधी लाभ दिए जाएंगे।

विज्ञापन 2018, नियुक्ति 2022 में

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने कोर्ट को बताया कि 21 अगस्त 2018 को पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था। याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन दस्तावेज जांच और अन्य कारणों से उनकी नियुक्ति 17 जनवरी 2022 और उसके बाद हुई। वहीं, इसी भर्ती के अन्य अभ्यर्थियों को समय पर नियुक्ति दे दी गई थी। कोर्ट ने माना कि जब सभी उम्मीदवार एक ही भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा थे, तो देरी से नियुक्ति का दोष याचिकाकर्ताओं का नहीं माना जा सकता।

Rajasthan: राजस्थान HC का बड़ा आदेश, देरी से नियुक्त हुए शिक्षकों को पेंशन से जुड़े ये परिलाभ देने के आदेश 

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान माना कि एक ही भर्ती में लगे सभी कर्मचारी समान रूप से सेवा के लाभ के हकदार हैं। न्यायालय ने आदेश दिया कि सभी को वेतन परिलाभ, वरिष्ठता का लाभ और अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएं। यह फैसला विशेष रूप से देरी से नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती में देरी से नियुक्ति 

प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा में याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति देरी से हुई, जिससे उनके सर्विस पीरियड पर असर पड़ रहा था। इस वजह से उनकी वार्षिक इंक्रीमेंट भी उसी भर्ती में पहले नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के अनुसार नहीं हो रही थी। सर्विस की कम अवधि के कारण नोशनल पेंशन लाभ और सीनियरिटी पर भी असर पड़ रहा था।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles