20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

कॉन्स्टेबल पति की मौत के सदमे में पत्नी ने भी तोड़ा दम, जहर खाकर दे दी जान; 2 बच्चे हुए अनाथ

Newsकॉन्स्टेबल पति की मौत के सदमे में पत्नी ने भी तोड़ा दम, जहर खाकर दे दी जान; 2 बच्चे हुए अनाथ

राजस्थान की धौलपुर पुलिस के कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत के बाद अब उनकी पत्नी राधा शर्मा का भी निधन हो गया। उनका उपचार जयपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। संदीप शर्मा की मौत की खबर सुनने के बाद राधा शर्मा ने केमिकल का सेवन किया था, जिसके चलते उनका इलाज शुरू किया गया था। लेकिन आज उपचार के दौरान राधा शर्मा की मौत हो गई।

कांस्टेबल संदीप शर्मा के निधन के बाद उनकी पत्नी राधा शर्मा ने आत्महत्या का प्रयास किया। उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पहले भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जयपुर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। शनिवार सुबह करीब 7 बजे राधा शर्मा ने अंतिम सांस ली। संदीप अपने पीछे 11 और 8 साल के दो बच्चे छोड़ गए हैं।

दौसा में पुलिस वैन और ट्रक की भिड़ंत, दो पुलिसकर्मी घायल

3 सितंबर को दौसा के सदर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21, काला खोह के पास पुलिस वैन और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हुए। वैन चालक कांस्टेबल संदीप शर्मा और सहायक उप-निरिक्षक भंवर सिंह को उपचार के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भंवर सिंह का इलाज जारी

3 सितंबर को दौसा के काला खोह में पुलिस वैन और ट्रक की भिड़ंत के बाद, वैन चालक कांस्टेबल संदीप शर्मा का इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं, सहायक उपनिरीक्षक भंवर सिंह का इलाज जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब कुख्यात डकैत लुक्का उर्फ धर्मेन्द्र को परवतसर से धौलपुर न्यायालय पेशी के लिए ले जाया जा रहा था।

  1. कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत कैसे हुई?
    3 सितंबर को दौसा के काला खोह में पुलिस वैन और ट्रक की भिड़ंत में संदीप शर्मा घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

  2. राधा शर्मा का निधन कैसे हुआ?
    संदीप शर्मा की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी राधा शर्मा ने केमिकल का सेवन किया। उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 7 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

  3. भंवर सिंह की हालत कैसी है?
    सहायक उपनिरीक्षक भंवर सिंह का इलाज अभी भी जारी है। वह उसी हादसे में घायल हुए थे।

  4. हादसा कब और कैसे हुआ?
    हादसा 3 सितंबर को दौसा के सदर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21, काला खोह के पास हुआ। पुलिस वैन उस समय कुख्यात डकैत लुक्का उर्फ धर्मेन्द्र को परवतसर से धौलपुर न्यायालय पेशी के लिए ले जा रही थी।

  5. संदीप शर्मा के पीछे कौन हैं?
    कांस्टेबल संदीप शर्मा अपने पीछे 11 और 8 साल के दो बच्चे छोड़ गए हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles