20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

आबकारी विभाग ने दी बड़ी सौगात! अब नहीं उठाना पड़ेगा ब्याज और पेनल्टी का बोझ; जानें कैसे उठाएं फायदा

Newsआबकारी विभाग ने दी बड़ी सौगात! अब नहीं उठाना पड़ेगा ब्याज और पेनल्टी का बोझ; जानें कैसे उठाएं फायदा

Revenue Dues Settlement: जयपुर। आबकारी विभाग ने राजस्व बकाया निपटाने के लिए बड़ी राहत दी है। विभाग ने एमनेस्टी योजना 2025 लागू की है, जिसके तहत बकायादारों को सिर्फ मूल बकाया राशि जमा करनी होगी। इस योजना में ब्याज और पेनल्टी की 100 प्रतिशत माफी दी जाएगी। अधिकारीयों के मुताबिक, इससे न सिर्फ बकायादारों को राहत मिलेगी बल्कि सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। योजना का लाभ 30 सितंबर 2025 तक लिया जा सकता है।

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि यह योजना उन सभी मामलों में लागू होगी, जिनमें राजस्व बकाया 31 मार्च 2022 या उससे पहले का है। यहां तक कि यदि मांग आदेश 1 अप्रैल 2022 या उसके बाद जारी हुआ है, लेकिन मामला 31 मार्च 2022 से पूर्व की अवधि से संबंधित है, तो वह भी इस योजना में शामिल होगा। इस योजना के तहत बकायादारों को केवल मूल बकाया राशि जमा करनी होगी, जबकि ब्याज और पेनल्टी पर 100 प्रतिशत माफी दी जाएगी।

एमनेस्टी योजना 2025 से बकायादारों को बड़ी राहत,

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी. जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि इस योजना से बकायादार अनावश्यक कानूनी कार्रवाई, संपत्ति कुर्की और नीलामी जैसी जटिलताओं से बच सकते हैं। उन्होंने अपील की कि बकायादार संबंधित अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (जोन), जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षक से संपर्क कर योजना का लाभ उठाएं।

राजस्थान आबकारी विभाग ने आबकारी नीति में किया आंशिक संशोधन, ये होगा बदलाव....

योजना के तहत छूट इस प्रकार मिलेगी

  1. 31 मार्च 2020 तक के बकाया – केवल मूल राशि जमा करने पर ब्याज और पेनल्टी पूरी तरह माफ।

  2. 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के बकाया – 100% पेनल्टी माफ और 50% ब्याज की छूट।

Q1. एमनेस्टी योजना 2025 क्या है?
यह योजना आबकारी विभाग द्वारा शुरू की गई है, जिसके तहत बकायादारों को केवल मूल बकाया राशि जमा करनी होगी। ब्याज और पेनल्टी पर पूरी तरह या आंशिक माफी दी जाएगी।

Q2. इस योजना का लाभ कौन ले सकता है?
वे सभी बकायादार, जिनका राजस्व बकाया 31 मार्च 2022 या उससे पहले का है। यदि मांग आदेश 1 अप्रैल 2022 या बाद में जारी हुआ है, लेकिन मामला 31 मार्च 2022 से पूर्व का है, तो वह भी इस योजना में शामिल होगा।

Q3. योजना में ब्याज और पेनल्टी पर कितनी राहत मिलेगी?

  • 31 मार्च 2020 तक के बकाया: ब्याज और पेनल्टी दोनों पूरी तरह माफ।

  • 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के बकाया: 100% पेनल्टी माफ और 50% ब्याज की छूट।

Q4. योजना का लाभ कब तक लिया जा सकता है?
बकायादार इस योजना का लाभ 30 सितंबर 2025 तक ले सकते हैं।

Q5. योजना का लाभ लेने के लिए किससे संपर्क करना होगा?
बकायादार संबंधित अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (जोन), जिला आबकारी अधिकारी या आबकारी निरीक्षक से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles