21.4 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

परीक्षा के बाद अभ्‍यर्थी रात भर बस स्‍टैंड पर भटकते रहे, नहीं म‍िलीं रोडवेज

Newsपरीक्षा के बाद अभ्‍यर्थी रात भर बस स्‍टैंड पर भटकते रहे, नहीं म‍िलीं रोडवेज

राजस्थान में 13 और 14 सितंबर को तीन पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया. परीक्षा के बाद राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. इसी तरह के हालात रेलवे स्टेशन पर मिले. देर रात और सुबह तक अभ्यर्थी बसों का इंतजार करते रहे.

परीक्षा केंद्र पहुँचने में अभ्यर्थियों की कठिनाई

परीक्षा केंद्र पहुँचने को लेकर अभ्यर्थियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जोधपुर जाने वाले एक अभ्यर्थी ने बताया कि उसका परीक्षा केंद्र भरतपुर में निर्धारित किया गया था। भरतपुर से जयपुर तक पहुंचने में उसे भारी मशक्कत करनी पड़ी। परंतु जब जयपुर पहुँचा, तो जोधपुर के लिए बस उपलब्ध नहीं थी। अधिकारियों ने सूचना दी कि बस सुबह 7 बजे ही चलेगी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बस में जगह पाने के लिए रातभर जागते रहे ताकि सुबह समय पर रवाना हो सकें। दो रातें बिना विश्राम बिताने के बावजूद परेशानियां कम नहीं हुईं। यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था में गम्भीर व्यवस्थागत खामियों की ओर इशारा करती है।

परीक्षा व्यवस्था पर अभ्यर्थियों का विरोध

अभ्यर्थियों ने परीक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के 800-900 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र दे दिए. अब सभी जगहों के लिए जयपुर केंद्र है. इसलिए सभी अभ्यर्थी हर जगह से जयपुर पहुंचे हैं. उन्हें यहीं से बस मिलने की उम्मीद है. लेकिन यहां भी बस नहीं मिल पा रही है. कोटा, भीलवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनू कई जगहों से अभ्यर्थी जयपुर पहुंचे. देर रात तक भी बसे ना मिलने से निराश और परेशान नजर आए.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles