राजस्थान से मानसून की विदाई रविवार से शुरू हो गई. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से रविवार से मानसून की वापसी शुरू हो गई है. लेकिन रविवार को शाम के समय राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून विदा हो जाएगा. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से 15 सितंबर से मानसून के विदा होने की उम्मीद है हालांकि, मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर बताई जा रही है.” इसके अलावा अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
राज्य में शुष्क मौसम और कम नमी का दौर
मौसम विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में पूर्वी हवाओं के कमजोर होने और पश्चिमी हवाओं के प्रभावी होने से कई शहरों में दिन के समय नमी का स्तर 50 प्रतिशत से नीचे आ गया है। यह शुष्क मौसम और कम नमी दर्शाता है कि मानसून अब धीरे-धीरे वापस लौटना शुरू कर रहा है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 23.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.6 डिग्री, जयपुर में 26.9 डिग्री, पिलानी में 24.2 डिग्री, सीकर में 24.6 डिग्री, कोटा में 24.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.7 डिग्री, बाड़मेर में 25.7 डिग्री, जैसलमेर में 24.3 डिग्री, जोधपुर में 24.5 डिग्री, बीकानेर में 25.6 डिग्री, चूरू में 25.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री, नागौर में 23.6 डिग्री, जालौर में 23.2 डिग्री, सिरोही में 17.0 डिग्री, करौली में 26.3 डिग्री और दौसा में 26.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में सोमवार को अलर्ट नहीं
इसके अलावा सोमवार को मौसम विभाग जयपुर के अपडेट के अनुसार 15 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में किसी भी तरीके का आलर्ट जारी नहीं किया गया है. वही दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान में 17 सिंतबर से येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत रतपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक और धौलपुर के आसपास के इलाको हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में 16 सितंबर तक शुष्क, 17 से बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 16 सितंबर तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में स्थानीय स्तर पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 17 सितंबर से राज्य में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से कई इलाकों में मौसम बदल सकता है। इस सिस्टम के चलते हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 17 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- 5 साल में रणथम्भौर और आसपास के इलाकों में बाघों के हमलों में कई मौतें, लेकिन सरकार ने आंकड़ा बताया- शून्य