राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य में कुल 222 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. लिस्ट जारी होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इसके लिए पिछले कुछ दिनों से विभाग में मशक्कत भी जारी थी. राजस्थान में 13 RAS को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. दिनेश कुमार जांगिड़ को पशुपालन विभाग में संयुक्त शासन सचिव, असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामलात में संयुक्त सचिव, नरेंद्र कुमार बंसल को जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त और आनंदीलाल वैष्णव को गृह विभाग में संयुक्त शासन सचिव पद पर जिम्मा सौंपा गया है.
राज्य में प्रमुख प्रशासनिक नियुक्तियां
अशोक कुमार को उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। वहीं, सुरेश कुमार को भरतपुर विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। अनुराग भार्गव को झालावाड़ में एडीएम और पंकज ओझा को गौपालन विभाग का निदेशक पद सौंपा गया है।
राजस्थान में 222 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
WhatsApp Image 2025-09-15 at 3.15.09 PM (1)
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मानसून की विदाई, 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट